बैसा. बैसा प्रखंड के मालोपाड़ा पंचायत के डुमरिया गांव वार्ड 5 व 6 में चल रहा कटाव निरोधक कार्य पिछले चार दिनों से बंद पड़ा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब कार्य शुरू हुआ था, तब उन्हें उम्मीद जगी थी कि इस बार कटाव से उन्हें निजात मिलेगी, लेकिन अचानक कार्य के रुक जाने से उनकी उम्मीदें फिर से धूमिल हो गई हैं. ग्रामीण पप्पू, नरेश चौधरी, बजरु चौधरी, फुलेश्वर मंडल, घनश्याम चौधरी और मोहन लाल ने बताया कि कटाव निरोधक कार्य के शुरू होने से उन्हें काफी उम्मीदें थीं. उन्हें लगने लगा था कि इस बार उनका गांव कटाव से सुरक्षित रहेगा, लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के कार्य के रुक जाने से उनकी परेशानी फिर से बढ़ गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द कटाव निरोधक कार्य को शुरू करवाया जाए, ताकि उनके गांव को कटाव से बचाया जा सके. वही इस बाढ़ व निस्सरण विभाग की एसडीओ पूजा रानी ने बताया कि कार्य कर टीम दूसरी जगह चली गयी हैं जिसके कारण काम रुका हुआ है. जल्द ही काम शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है