– 14 सितंबर तक समर्थ पोर्टल पर कर सकेंगे फ्रेश अप्लाई – पूर्व के आवेदकों को भी मिलेगा कॉलेज-विषय परिवर्तन का अतिरिक्त मौका पूर्णिया. विभिन्न बोर्ड की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने इन छात्रों के स्नातक नामांकन दिशा में पहल करते हुए छात्रहित की मिसाल कायम की है. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर इंटर कंपार्टमेंटल उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को समर्थ पोर्टल पर फ्रेश अप्लाई का मौका दिया गया है. इस संबंध में सहायक कुलसचिव शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि इंटर कंपार्टमेंटल उत्तीर्ण छात्र-छात्रा पोर्टल पर 14 सितंबर तक फ्रेश अप्लाई कर सकेंगे. इसके साथ ही तीसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन पूर्ण होने के बाद सीमांचल के 42 कॉलेज में रिक्त सीटों पर स्नातक नामांकन को पोर्टल पर विषय और कॉलेज परिवर्तन की तिथि भी दो दिन विस्तारित की गयी है. अब 14 सितंबर तक पोर्टल पर सुधार किया जा सकेगा. इसके बाद चयन सूची जारी कर 18 से 20 सितंबर तक नामांकन लिया जायेगा. सहायक कुलसचिव शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि कॉलेज व विषयवार रिक्त सीटों की सूची विवि वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है. बता दें कि स्नातक सत्र 2025–29 में नामांकन की तृतीय चयन सूची में कला संकाय के 9,134,विज्ञान संकाय के 1,857 और वाणिज्य संकाय के 356 छात्र-छात्राओं को ऑफर लेटर जारी किया गया. तृतीय चयन सूची से कला संकाय के 6,103, विज्ञान संकाय के 913 और वाणिज्य संकाय के 167 समेत कुल 7,183 छात्र-छात्राओं का नामांकन सुनिश्चित किया गया. अबतक कुल 36,196 छात्र-छात्राओं का नामांकन सम्पन्न हुआ है. इनमें कला संकाय के 28,960,विज्ञान संकाय के 6,091और वाणिज्य संकाय के 1,145 छात्र-छात्राए सम्मिलित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

