हरदा. मरंगा थानाक्षेत्र अंतर्गत हरदा कारी कोसी नदी में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बुधवार को मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही मरंगा पुलिस के एसआई मो. रिजवान ने घटनास्थल पर पहुंचे. नेशनल हाइवे हरदा पुल से पश्चिम बुधैली अलीनगर जानेवाली सड़क किनारे बहती हुई पानी से लाश को निकाला गया. थोड़ी देर आसपास के लोगों द्वारा पहचान हेतु रखा गया. शिनाख्त नहीं होने पर मरंगा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. मरंगा थानाध्यक्ष आयुष राज ने बताया कि अभी तक लाश की कोई शिनाख्त नही हो पायी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को शिनाख्त के लिए रखा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

