पूर्णिया. पूर्णिया विवि में आज से यूजी सेमेस्टर टू सत्र 2024-28 की परीक्षा शुरू होगी. यह परीक्षा 28 जून तक चलेगी. इस परीक्षा में सीमांचल के 34 कॉलेज के करीब 32 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा के लिए पूर्णिया में 9, कटिहार में 5, अररिया में 6 और किशनगंज में 3 समेत कुल 23 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इस परीक्षा को लेकर कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह सोमवार को विवि परीक्षा विभाग पहुंचे. वहां उन्होंने परीक्षा की तैयारी को लेकर आवश्यक जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिये. इस संबंध में विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 17 जून से यूजी सेमेस्टर टू की परीक्षा शुरू होगी. विवि प्रशासन ने विवि परीक्षा विभाग में आकर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

