23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो महीने से किशोरी को तंग कर रहे दो युवकों का सिर मुड़ा, चेहरे पर कालिख पोत गांव में घुमाया

पिछले दो माह से किशोरी से छेड़खानी को लेकर उग्र भीड़ ने आरोपित दो युवकों के सिर मुंडवा दिये. जूते-चप्पल की माला पहना और चेहरे पर कालिख पोत अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया.

दोनों को पुलिस ने भेजा जेल केनगर (पूर्णिया). पिछले दो माह से किशोरी से छेड़खानी को लेकर उग्र भीड़ ने आरोपित दो युवकों के सिर मुंडवा दिये. जूते-चप्पल की माला पहना और चेहरे पर कालिख पोत अर्धनग्न कर पूरे गांव में घुमाया. केनगर थानाक्षेत्र के भोकराहा गांव में हुई इस घटना के बाद सोमवार को पुलिस ने दोनों युवक मो असफारुल 18 वर्ष आदमपुर गांव वार्ड 7 केनगर और मो बदरूद्दीन 19 वर्ष भोकराहा गांव वार्ड 4 दोनों केनगर थानाक्षेत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि समूचे घटनाक्रम की जानकारी मिली है और वायरल वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित पक्ष की ओर से आरोपितों के खिलाफ लिखित शिकायत दी गयी है. दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इधर, पीड़ित किशोरी के पिता ने केनगर पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि दो माह से ये दोनों लड़के मेरी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी कर परेशान कर रहे थे. रविवार को करीब 10 बजे दिन में ये दोनों लड़के मेरी गैरहाजिरी में मेरे घर आये और गलत नीयत से बच्ची के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगे. तब बच्ची ने हो हल्ला किया. हो-हल्ला सुनकर हमलोग भी पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से लड़कों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिये. इधर, आरोपित मो असफारुल के पिता मो शेखमुद्दीन ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया कि उनका बेटा 21 सितंबर को अपनी बहन के घर सबूतर गांव गया था. इसी दौरान उसके दोस्त मो तौसीफ ने फोन कर भोकराहा बुला लिया. जैसे ही असफारुल अपने दोस्त तौसीफ के पास पहुंचा, तभी गांव के ही 30-35 लोगों के साथ मिलकर षड्यंत्र रच छेड़खानी का झूठा आरोप लगाकर बेइज्जत करने की नीयत से पूरे गांव में घुमाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel