11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतरजिला लूट गिरोह का भंडाफोड़, मधेपुरा के दो बदमाश गिरफ्तार

भवानीपुर

भवानीपुर. भवानीपुर थानाक्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरजिला आपराधिक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. भवानीपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार दोनों बदमाश मधेपुरा जिले के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदा गांव के निवासी हैं. बताया गया कि कुछ महीने पूर्व इन बदमाशों ने भवानीपुर थानाक्षेत्र के बड़हरी गांव के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस संबंध में भवानीपुर थाना में कांड संख्या 185/25 दर्ज की गई थी. लूट की घटना के उद्भेदन को लेकर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर छापेमारी करते हुए चंदा गांव से दो शातिर अपराधी मो. जमशेद और मो. इजहार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में सामने आया कि लूटे गए मोबाइल फोन में दूसरा सिम डालकर उसका इस्तेमाल किया जा रहा था. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel