पूर्णिया. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को सदर थाना की पुलिस ने छापेमारी करते हुए चार कारतूस, एक कट्टा, एक मैगजीन, एक मोबाईल, एक बाइक व 18.37 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में मो एजाज व मो इस्तियाज, दोनों पिता मो लईक, साकिन गुलाबबाग ऐनामहल, वार्ड 37, थाना सदर का रहनेवाला है. दोनों का वर्तमान पता कालीघाट रेलवे गुमटी संख्या 14, थाना सदर है. अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उक्त जानकारी थानाध्यक्ष अजय कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

