18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

17 जुलाई को पूर्णिया आयेंगे तुषार गांधी, तैयारी शुरू

पूर्णिया

पूर्णिया. गांधी जी के प्रपौत्र तुषार गांधी 17 जुलाई को पूर्णिया आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने को लेकर शुक्रवार को जय प्रकाश संस्थान गांधीनगर पूर्णिया में बुद्धिजीवियों,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं युवाओं के एक साथ एक बैठक प्रो. आलोक कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें भाग लेने के लिए दिल्ली से समाजवादी चिंतक विजय प्रताप, पटना शाहिद कमाल एवं भागलपुर से अभिषेक प्रियदर्शी आये हुए थे.इस बैठक में निर्णय लिया गया कि तुषार गांधी बाबा साहेब आंबेडकर, फणीश्वरनाथ रेणु, गांधी व जयप्रकाश नारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.जय संस्थान से एक पद यात्रा सभा स्थल किसान भवन तक जायेगी और वहां सभा में बदल जायेगी. इससे तुषार गांधी के अतिरिक्त देश के विभिन्न कौनों से आये हुये समाजवादी, गांधीवादी एवं विभिन्न आंदोलनों के साथी संबोधित करेंगे. इस बैठक में उपस्थित बबलू गुप्ता, संजय सिंधु, सुरेश प्रसाद शर्मा , अभिमन्यु कुमार मन्नू, प्रदीप कुमार साह, दीप नारायण यादव, बम-भोला सहनी,सोपाल साह,प्रेम चंद महतो, शेखर कुमार,मो युसूफ, राजेंद्र प्रसाद यादव,आशीष रंजन, रमेश कामती, कामायनी स्वामी, अजय कुमार यादव, अरविंद कुमार भोला साह ,महेश्वरी मेहता,मो सहीम अंसारी, मनीष कुमार,राम प्रवेश पोद्दार आदि उपस्थित था और कार्यक्रम में संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel