उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
पूर्णिया. ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से पहल शुरू हो गयी है. इसी के तहत गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया द्वारा ट्रांसजेंडर समुदाय के कल्याणार्थ संवेदीकरण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया के सहायक निदेशक ने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय को समाज में समान अवसर और अधिकार दिलाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं और कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका तथा पहचान से जुड़े मुद्दों को सुलझाना है. समुदाय को योजनाओं का लाभ मिलने में आने वाली बाधाओं की पहचान करना. सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के लिए सुझाव देना ताकि योजनाओं की पहुंच बेहतर हो सके. सहायक निदेशक ने बताया कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बनायी गयी सरकारी योजनाएं अत्यंत उपयोगी हैं, लेकिन जानकारी और पहुंच की कमी के कारण कई लोग इनका लाभ नहीं उठा पाते. उन्होंने बताया कि जागरूकता, संवेदनशीलता और सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से इन योजनाओं को वास्तविक रूप से प्रभावी बनाया जा सकता है. इस अवसर पर बाल संरक्षण पदाधिकारी विवेक कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई, अमृता कुमारी, श्वेता कुमारी, चित्रा कुमारी, सदस्य बाल कल्याण समिति, मीनू कुमारी काउंसलर, मोहम्मद यूसुफ ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट, विभिन्न गैर सरकारी संगठन के सदस्य, जिला बाल संरक्षण संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के कर्मी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

