9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव को लेकर मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण अहम : डीएम

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी मरंगा में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पूर्णिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी मरंगा में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत जिला एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफलतापूर्वक संपादन हेतु मास्टर प्रशिक्षकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति निर्वाचन सूचना जारी होने की तिथि से निर्वाचन के परिणाम घोषित होने तक की अवधि हेतु निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण एवं अनुशासन के अधीन की जाती है. निर्वाचन संचालन में चुनाव कर्मियों की भूमिका, कानूनी शक्तियों एवं मतदान केन्द्रों पर स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने हेतु प्रमुख कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व है. मॉक पोल, ग्रीन पेपर सील, स्पेशल टैग, एड्रेस टैग, ईवीएम, वीवीपैट, सभी प्रकार के आवश्यक प्रपत्रों को भरने एवं ईवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी. सिरीज मशीन का उपयोग, नोटा, कंट्रोल यूनिट और बैलेट यूनिट के संबंध में जानकारी दी गयी. मतदान में प्रतिनियुक्त सभी कर्मी एवं पदाधिकारी के दायित्वों एवं कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel