भवानीपुर. भवानीपुर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों में लंबे समय से फरार चल रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी ने बताया कि गुप्त सूचना पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गयी. पहली कार्रवाई में पुलिस ने कांड संख्या 179/25 के आरोपित मो परवेज और मो इमरान को गिरफ्तार किया. दोनों पर आर्म्स एक्ट समेत कई संगीन आरोप दर्ज हैं. वहीं दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने कांड संख्या 182/25 के आरोपित बीरेंद्र कुमार को महथवा चांप बिषहरी स्थान स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया. उसके खिलाफ भी भवानीपुर थाना में कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तारी में पुअनि विकास कुमार दलबल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

