बैसा. अतिक्रमण के कारण रौटा बाजार होकर गुजरने वाली पक्की सड़क पर अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है. राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. सबसे अधिक समस्या सोमवार एवं गुरुवार को उत्पन्न होती है. रविवार को भी लोग जाम में फंसकर घंटों परेशान रहे क्योंकि गुरुवार एवं सोमवार के दिन रौटा बाजार का हाट लगता है. इसके चलते दूर – दूर से खरीददार व व्यापारी हाट पहुचंते हैं. छोटे – बड़े दुकानदार सड़क किनारे दुकान लगा देते हैं. साथ ही बड़ी गाड़ी इस मार्ग से होकर गुजरने पर भी काफी जाम लग जाता है. जाम की समस्या से निजात दिलाने हेतु कई बार प्रशासन द्वारा अतिक्रमण भी हटाया गया. अतिक्रमण हटाने की बाद कुछ दिनों तक तो लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिली परंतु धीरे – धीरे फिर दुकानदारों ने सड़क को अतिक्रमण कर लिया. इसके कारण फिर से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई. स्थानीय लोगों ने फिर से प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

