पूर्णिया. सर्द हवाओं के कारण एक तरफ जहां कनकनी बढ़ गई है वहीं दूसरी तरफ सफेद चादर से ढकी हुई सुबह हो रही है. दिसम्बर के पहले हफ्ते ही बढ़ती ठंड के साथ कोहरा भी घना होता जा रहा है. कोहरे की धुंध के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी कम हो रही है. इसका असर शाम के बाद से ही दिखने लगा है. इधर, बीते गुरुवार कीरात से ही गलन वाली ठंड महसूस होने लगी है. आइएमडी ने अगाह किया है कि अगले दो दिनों में ठंड और कोहरा के कारण मुश्किल बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग कीमानें तो तापमान में लगातार गिरावट हो रहीहै. खास तौर पर रात का तापमान नीचे जा रहा है. इस बीच शुक्रवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 27.8 एवं न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. दरअसल, गुजरते वक्त के साथ मौसम रंग बदल रहा है और ठंड अब धीरे-धीरे अपना असर दिखाने लगी है. न्यूनतम तापमान में कमी का प्रभाव रात और सुबह सबसे अधिक महसूस किया जा रहा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान में अगले दो दिनों में ठंड काफी तेज हो सकती है. इस दौरान ठंड और कोहरा का डबल अटैक की भी संभावना बतायी जा रही है. मौसम विज्ञानियों कीमानें तो दिन के समय धूप निकलने के बावजूद कनकनी का असर जारी रहेगा. इधर, सुबह और शाम ठिठुरन वाली ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ठंड के कारण अब लोग बचाव के लिए अलाव का सहारा भी लेने लगे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक यह दौर अभी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

