जलालगढ़. प्रखंड के जलालगढ़ पंचायत के हरिश्चंद्रपुर वार्ड संख्या दो अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय रेलवे गुमटी पश्चिम चौहान टोला जलालगढ़ में बीते शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना के संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शकील अहमद ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय में छुट्टी होने के उपरांत सभी शिक्षक विद्यालय को बंद करके चले गए थे. वहीं शनिवार को जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि विद्यालय के कार्यालय का कमरा खुला हुआ एवं उसके गेट पर लगा तला टूटा हुआ है . कमरे से साढ़े तीन बोरा चावल का गायब है. साथ ही मसाला का पैकेट सब भी नहीं है .विद्यालय के मध्याह्न भोजन के लिए राशन कार्यालय में ही रखा जाता है. चोरी की घटना के बाद जलालगढ़ पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. इस घटना के संबंध में जलालगढ़ थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और इस संबंध में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

