पूर्णिया. सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत एक घर के अंदर चोरी करते हुए एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे सामान के साथ पुलिस को सुपुर्द कर दिया.पकड़ाया चोर रोहन कुमार सदर थाना क्षेत्र के खटालपट्टी का रहनेवाला है. रविवार की सुबह को वादी शादाब अहमद के घर में घुसकर कुछ चोर चोरी कर रहा था. वादी द्वारा हल्ला करने पर आसपास के लोगों के सहयोग से एक चोर को पकड़ लिया गया, जबकि अन्य चोर भागने में सफल रहा. पकड़ाये गये चोर का नाम पता पूछने के बाद उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से लोहे का एक खंती, जिसका एक छोर नुकीला, दो टूटा हुआ ताला, नकद 5500 रुपये एवं घर के पीछे से एक बाइक बरामद करते हुए सहायक खजांची थाना की पुलिस को सुपुर्द किया गया. बरामद सभी सामानों को जब्त करते हुए अभियुक्त रोहन कुमार पासवान उर्फ रोहन कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है