11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर के नारियल बगान इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना से लोगों में हड़कंप

निर्माणाधीन मकान को चोर बना रहे निशाना

– बीते माह में नौ चोरी की घटना, निर्माणाधीन मकान को चोर बना रहे निशाना

पूर्णिया. शहर के नारियल बगान इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना से यहां रहनेवाले लोगों में दहशत का माहौल है. आलम यह है कि बीते डेढ़ माह के दौरान यहां 9 चोरी की घटनाएं हो चुकी है. जबकि छोटी छोटी चोरी की दर्जनों घटनाएं हैं, जिसकी सूचना थाना नहीं पहुंचती. चोर निर्माणाधीन मकानों के अलावा बंद घरों को निशाना बना रहे हैं. आलम यह है कि देर शाम को भी लोग घर बंद कर बाहर जाते हैं, चोरों की इसकी खबर लग जाती है. कभी कभी तो दिन के उजाले में ही चोर हाथ साफ करने में चुकते नहीं हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार चोर ऐसे घरों की रेकी करने में काफी कुशल हैं. लोगों का कहना है कि इस इलाके में पुलिस गस्ती नहीं के बराबर होती है. लोगों की यह भी शिकायत है कि अब तक हुए चोरी की घटनाओं का पुलिस द्वारा उद्भेदन नहीं हो सका है. नारियल बगान का इलाका मधुबनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. नारियल बगान के इलाके में मुख्य रूप से जगदंब विहार, सुन्दर विहार, बक्साघाट रोड का मोहल्ला पड़ता है. नगर निगम बनने के बाद वर्ष 2012 में विकसित होना शुरू हुआ. अब तक यहां पक्के के लगभग ढाई सौ से अधिक मकान बन गये हैं. मोहल्ले में पक्की सड़क भी बने हैं. यहां चोरी के अलावा बीते 2 दिसंबर को चाकू के बल पर लूट की घटना भी हुई है. देर शाम घर में अकेली एक महिला को चाकू का भय दिखाकर एक बदमाश ने नगद 1.90 लाख रुपये एवं सोने के चेन और पांच अंगुठी लूट लिया. इस घटना को मधुबनी थाना की पुलिस ने गंभीरता से लिया. भागने के क्रम में बदमाश के चप्पल छुट गये. पुलिस डॉग की मदद से पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया, जो स्थानीय चोरी की घटनाओं में बीते 27 नवंबर को बक्साघाट रोड में रवि सिंह के घर में रखा गुलक से लगभग 10 हजार रुपये नगद एवं महंगे कपड़े की चोरी हुई. 27 नवंबर को ही जगदंब विहार में चन्द्रनाथ मिश्र के बंद घर में से नगद समेत सोने चांदी के जेवरात की चोरी हो गयी. 29 नवंबर को जगदंब विहार में अरूण कुमार झा के घर के बाहर से एसी के कॉपर तार और कम्प्रेशन की चोरी हो गयी. 16 नवंबर को बिट्टू सिंह के निर्मित मकान से दो मोटर, दो सिलिंडर, पाइप के फिटिंग का सामान, तार के बंडल, लाइट आदि की चोरी हो गयी. छठ पर्व के दो दिन बाद सिंटू सिंह के मकान से मोटर की चोरी हो गयी. इस घटना के एक दिन बाद सुमित सिंह के निर्मित मकान से एक गैस सिलिंडर, दो मोटर, छड़ आदि की चोरी हो गयी. 11 दिसंबर को देर रात जगदंब विहार में बैंक मैनेजर सतीश यादव के निर्मित मकान से हजारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी हो गयी. पीड़ित लोगों का कहना है कि कुछ चोर स्थानीय हैं जिनके द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा है. लोगों ने कहा कि स्मैक पीने वाले नशेड़ी छोटे छोटे चोरी की घटना कर रहे हैं. यहां घरों के बरामदे पर खड़ी साइकिलों की अक्सर चोरी हो रही है. घरों के बाहर गे सीसीटीवी कैमरों को भी चोर खोल कर ले जाते हैं.

कहते हैं थानाध्यक्ष

मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की उन्हें कोई सूचनाा नहीं है. एक महिला से चाकू के नोक पर नगद एवं जेवरात लूट की घटना की लिखित सूचना पर संलिप्त बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि नारियल बगान के इलाके में गश्ती पुलिस गाड़ी देर रात में नियमित रूप से जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel