अमौर. अमौर नगर पंचायत क्षेत्र से बीते छह सितंबर कोचिंग में पढ़ाने जा रही अपहृत शिक्षिका ने महिला थाना पूर्णिया में आत्मसमर्पण किया. अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई राघवेन्द्र कुमार ने बरामद अपहृत युवती को महिला पुलिस अभिरक्षा में लेकर मेडिकल जांच कराना चाहा तो युवती ने मेडिकल जांच कराने से इंकार कर दिया है. युवती को न्यायालय में 164 का बयान कलमबंद कराने हेतु पेश किया गया. जहां न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने युवती को उसके पति के सुपुर्द कर दिया. इस प्रकार इस अपहरण कांड पर विराम लग गया है. शिक्षिका ने बताया कि वह अपनी स्वेच्छा से अपने भावी पति के साथ शादी करने के लिए गई थी. उसके माता पिता इस शादी के विरोध में थे और उन्होंने अमौर थाना में उसके भावी पति सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण कांड का मामला दर्ज कराया जो पूर्णत: निराधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

