राजमहल. अमृत भारत योजना के तहत मालदा रेल मंडल अंतर्गत राजमहल रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण करोड़ों की लागत से किया गया. राजमहल स्टेशन पूरी तरह सज कर तैयार है. इसके उद्घाटन को लेकर रेल प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. जल्द ही उद्घाटन किया जाएगा. राजमहल रेलवे स्टेशन जो एक नये रूप में काफी आकर्षक तरीके से दिख रहा है. यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था. पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, प्रथम श्रेणी प्रतीक्षालय, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय एवं महिला प्रतीक्षालय बनाया गया है. रेलवे स्टेशन परिसर में राजमहल क्षेत्र के पर्यटन स्थल को लेकर भी सूचना पत्र लगाया गया है, जिसके माध्यम से यात्री एवं पर्यटक क्षेत्र के पर्यटन स्थल तक आसानी से जा सकेंगे. स्टेशन में भव्य तिरंगा झंडा भी स्थापित किया गया है, जो काफी आकर्षक है. सौंदर्यीकरण के बाद रेल प्रशासन उद्घाटन की तैयारी कर रही है. प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री द्वारा ऑनलाइन उद्घाटन करने की बात कही जा रही है. भारत की दूसरी रेल सेवा है राजमहल से हावड़ा राजमहल से हावड़ा भाया वर्धमान भारत की दूसरी रेल सेवा है. इसे ईस्ट इंडिया कंपनी एवं ईस्ट इंडिया रेलवे के माध्यम से जल मार्ग कनेक्टिविटी के लिए बनाया गया था. कोलकाता के समुद्री तट से आने वाले सामानों को रेल के माध्यम से राजमहल रेलवे स्टेशन लाकर पूर्वोत्तर भारत में जल मार्ग से भेजा जाता था. राजमहल स्टेशन पर्यटन एवं ऐतिहासिक मामलों में अपना विशेष महत्व रखती है. सीधी ट्रेन परिचालन करने की मांग राजमहल रेलवे स्टेशन से एकमात्र तीन पहाड़ जंक्शन के लिए पैसेंजर ट्रेन का परिचालन वर्तमान में किया जा रहा है, लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं समाज से भी लगातार रेलवे के पदाधिकारी से मांग कर रहे हैं कि राजमहल से हावड़ा, रांची एवं पटना के लिए सीधी ट्रेन का परिचालन हो. इससे यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी और पर्यटन के भी आसार बढ़ेंगे. कहती हैं पीआरओ राजमहल रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना से सौंदर्यीकरण किया गया है. इसमें यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है. तैयारी की जा रही है. जल्द ही स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा. रूपा मंडल, पीआरओ, मालदा रेल मंडल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है