धमदाहा. एसडीओ अनुपम कुमार, मुख्य पाषर्द रानी देवी ने सार्वजनिक धमदाहा दुर्गा मंदिर नेहरू चौक स्थित शारदीय नवरात्रि पूजा का उद्घाटन फीता काटकर किया. मौके पर एसडीओ अनुपम कुमार ने कहा यह दस दिवसीय दसहरा पूजा महोतस्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. सार्वजनीक दुर्गा मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह , उपाध्यक्ष मनीष मेहता, सचिव शंभू शर्मा ,संयोजक सुख देव ओझा ने बताया कि सप्तमी को निशा पूजा उपरांत अष्टमी रोज मंदिर का पट खोला जाएगा व दशमी को रावण वध संध्या 6:00 बजे मंत्री लेशी सिंह के द्वारा किया जाएगा .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

