-हाल में ही बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य के रूप में किया है प्रधानाचार्य के रूप में चयन पूर्णिया. पूर्णिया विवि के कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता का चयन बिहार राज्य विवि सेवा आयोग ने प्रधानाचार्य के रूप में किया है और उनकी सेवा पूर्णिया विवि को ही प्रदान की है. ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा रहा है कि विवि मुख्यालय के निकटवर्ती कॉलेज की ही कमान कुलसचिव प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता को दी जायेगी. दरअसल, प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता जैसे अनुभवी पदाधिकारी को पूर्णिया विवि कायम रखना चाहता है. कुलसचिव के रूप में उनका कार्य काफी उल्लेखनीय रहा है. जहां विवि स्तर पर विभिन्न मसलों पर वे मुखर रहे हैं वहीं विवि प्रशासन के साथ उनका समन्वय भी काफी बेहतर है. उच्च शिक्षा विभाग में भी वे विवि का पक्ष काफी मजबूती से रखते हैं. कुलसचिव के रूप में विवि प्रशासन का ऐसा संयोग पहली बार ही नसीब हुआ है. इसलिए विवि प्रशासन यह चाहेगा कि कुलसचिव के रूप में प्रो. गुप्ता अपना कार्यकाल पूरा करें. ऐसा करने के लिए उन्हें निकटवर्ती कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया जा सकता है. वैसे प्रधानाचार्य के रूप में भी प्रो. गुप्ता का लंबा अनुभव रहा है. ऐसे में दोहरी जिम्मेदारी निभाना उनके लिए सहज ही होगा. गौरतलब है कि पूर्णिया विवि के लिए चयनित कुल सात प्रधानाचार्य में प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता, प्रो. रामदयाल पासवान, प्रमोद भारतीय, अवधेश कुमार यादव, सावित्री सिंह, डॉ. प्रशांत कुमार और शेखर कुमार जायसवाल शामिल हैं. पूर्णिया विवि के अधीन अभी 15 अंगीभूत महाविद्यालय हैं. इनमें से केवल पांच कॉलेज में पूर्णिया महिला महाविद्यालय, आरएल कॉलेज माधवनगर, डीएस कॉलेज कटिहार, एमजेएमएम कटिहार और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में स्थायी प्रधानाचार्य हैं. शेष अंगीभूत कॉलेजों का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

