21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बुडको के अफसरों के साथ विधायक ने शहर में बन रही सड़कों का लिया जायजा

पूर्णिया शहर अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से बन रही सड़कों का निरीक्षण विधायक विजय खेमका ने किया.

पूर्णिया. पूर्णिया शहर अंतर्गत मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना से बन रही सड़कों का निरीक्षण विधायक विजय खेमका ने किया. बुडको के अधिकारी की उपस्थिति में वार्ड 10 गुडमिल्की, न्यू वसंत विहार तथा वार्ड 1 में डिफेंस कॉलोनी, मौर्य कॉलोनी में सड़क का मुआयना विधायक ने किया तथा लोगों से जनसंपर्क कर एनडीए सरकार की योजना की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में पहले चरण की 30 सड़क का निर्माण कार्य बुडको द्वारा हो रहा है. शीघ्र ही एक सप्ताह के अंदर दूसरे चरण की 29 और सड़क का निर्माण शुरू होगा. शहर में बन रहे दो बड़े नाले की प्रगति की जानकारी विधायक ने बुडको के एसडीओ से ली तथा निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. विधायक ने नगर आयुक्त से नगर पूर्णिया निगम अंतर्गत 85 सड़क जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गयी है, उन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने को कहा. शहर के अंदर दो तालाब का सौन्दर्यीकरण एवं दो पार्क का निर्माण कार्य भी शुरू करने को कहा. विधायक ने नगर आयुक्त से बिहार टॉकीज सड़क, लखन चौक से रजनी चौक सड़क तथा झंडा चौक दुर्गाबाड़ी फ्लावर मील तक की अति महत्वपूर्ण सड़क को शीघ्र मोटरेबल बनाने की बात कही. विधायक के साथ सजल दास, संजय दास, पवन राय, बिपिन राय, गणेश घोष, चंदन महलदार, मिथिलेश पोद्दार आदि कार्यकर्ता थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel