विस चुनाव में एनडीए को मिली आपार जीत के लिए भाजपा ने जताया आभार आभार बैठक में पूर्णिया, कोसी एवं भागलपुर प्रमंडल के प्रमुख नेता हुए शामिल पूर्णिया. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली अपार जीत के लिए भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया. बनभाग स्थित पार्टी कार्यालय में हुई आभार बैठक में पूर्णिया, कोसी एवं भागलपुर प्रमंडल के पार्टी अध्यक्ष, महामंत्री एवं पार्टी संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने शिरकत किया. इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उद्योग मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार में बनी नयी सरकार के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि यह जीत पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और पार्टी के प्रति समर्पण का नतीजा है. भाजपा का संगठन बूथ स्तर तक मजबूत है तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत ही पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाना हम सभी की ज़िम्मेदारी है. प्रदेश महामंत्री (संगठन) एवं वरिष्ठ भाजपा नेता भीखू भाई दलसानिया ने बिहार में एनडीए की जीत पर बिहार की जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है और यह जनसहयोग का परिणाम है. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भाजपा राधा मोहन शर्मा, प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार, नरेश शाह क्षेत्रीय प्रभारी भाजपा, सत्येंद्र राय क्षेत्रीय सह प्रभारी तथा पूर्णिया के विधायक विजय खेमका उपस्थित रहे और अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने की. पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन जिला महामंत्री भाजपा अरुण राय पुलक ने किया और महामंत्री संजीव सिंह, संजय पोद्दार सहित तीनों प्रमंडल के जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

