15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि में नये साल में सिंडिकेट की पहली बैठक आज, तैयारी पूरी

पूर्णिया विश्वविद्यालय

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक आज होगी. इस साल की सिंडिकेट की पहली बैठक के लिए विवि प्रशासन ने आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है. सिंडिकेट के सदस्यों को बैठक का एजेंडा भी शुक्रवार को उपलब्ध करा दिया गया. शुक्रवार को देर शाम तक पदाधिकारियों की बैठकें होती रहीं जिसमें सिंडिकेट की बैठक की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. जानकारी के अनुसार, पूर्णिया विश्वविद्यालय ने अगले वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए वार्षिक बजट 3 अरब 38 करोड़ 50 लाख 90 हजार 953 रखा है जिसे विवि वित्त समिति ने हाल में ही अनुमोदित किया है. अब इस बजट को अनुमोदन के लिए सिंडिकेट के समक्ष रखा जाएगा. इसके साथ ही यूएमआइएस, गेस्ट लेक्चरर की नियुक्ति, विवि में प्रतिनियोजित शिक्षकों की कालावधि समेत जरूरी विषयों को सिंडिकेट के विचारार्थ प्रस्तुत किया जायेगा. जबकि अन्यान्य विषयों के अंतर्गत सिंडिकेट सदस्य अपनी ओर से विवि और छात्रहित के मुद्दे रखेंगे. जानकारी के अनुसार, पैट 2024 को लेकर विवि से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए कहा जाएगा. वैसे इस दिशा में विवि ने भी पूर्व से ही समर्थ पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया है. कई शिक्षकों के पेंशन की प्रक्रिया अभी कॉलेज स्तर पर ही लंबित है. इस मसले को भी सिंडिकेट में उठाये जाने के आसार हैं. बीते एक साल में विवि प्रशासन ने कई कड़े उठाये हैं, जिनमें पूर्व परीक्षा नियंत्रक का निलंबन भी शामिल है. ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर भी टिकी होंगी कि इन मामलों में अग्रेतर कार्रवाई को लेकर सिंडिकेट में किस प्रकार की चर्चा रहती है. इधर, विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 17 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel