17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्पदंश से पीड़ित बुजुर्ग को बचाने में जुटा सीएचसी का पूरा अमला

भवानीपुर

भवानीपुर. बलिया थानाक्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के 55 वर्षीय बुजुर्ग को जहरीला सांप काटने से स्थिति काफी गंभीर हो गई. गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. घटना शनिवार के 12 बजे दिन की है. पीडित की पहचान माधवापुर गांव के वार्ड संख्या 5 निवासी 55 वर्षीय कामेश्वर शर्मा के रूप में हुई है. परिजन ने बताया कि दरवाजा पर जलावन रखने वाला घर बना हुआ है जिसका टाट टूट गया था.टाट हटाकर नया टाट लगाया जाता. टाट हटाने के क्रम में पैर में जहरीला सांप ने काट लिया.थोड़ी देर में उसकी स्थिति काफी गंभीर हो गई. हालांकि सांप काटे हुए स्थान पर ब्लेड से काटकर खून बहाने का प्रयास किया लेकिन स्थिति काफी बिगड़ती ही चली गई.. अविलंब उसे भवानीपुर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया. उसका इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर नवीन कुमार उपरोझिया,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार मृगेश,एएनएम पिंकी कुमारी, स्वास्थ्यकर्मी रंजीत कुमार की मेडिकल टीम ने किया. आपात स्थिति को देखते हुए कि लगभग आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मी वाईल भरने में जुट गये. जबकि हाथ और पैर में स्लाइन लगाया गया था. दोनों स्लाइन में अलग एवं शरीर के अन्य भागों में लगातार एएसबी की वाईल दिया जाता रहा. डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के अथक प्रयास से धीरे-धीरे स्थिति में सुधार हो रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उफरोझिया ने बताया कि रोगी गंभीर स्थिति में अस्पताल आया था. उसकी आंख का पलक झुक गया था.रोगी को 72 वाईल एएसबी दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन्हें 72 घंटा तक डॉक्टर की देखरेख में रखना होगा. खबर लिखे जाने तक उसकी गंभीर ही थी. समय-समय पर उसे जरूर के मुताबिक दवा दी जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel