पूर्णिया. रूपौली विधानसभा के विधायक शंकर सिंह की पहल पर वर्षों से उपेक्षित मांग कुशुमरही से पटराहा नदी पर एचएल आरसीसी पुल, कलमबाग से करमनचक नदी पर एचएल आरसीसी पुल तथा भिखना घाट पर एचएल आरसीसी पुल अब साकार होने जा रहा है. विधायक श्री शंकर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस दिशा में ग्रामीण कार्य विभाग ने पटना से सर्वे टीम भेज दी है, जो निर्माण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगी. यह पुल केवल लोहे और सीमेंट के ढांचे नहीं होंगे, बल्कि रूपौली की जनता के लिए आर्थिक, सामाजिक और शैक्षिक समृद्धि के सशक्त मार्ग साबित होंगे. लाखों की आबादी को सुगम यातायात मिलेगा, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक आसानी से पहुंच बनेगी तथा कृषि और व्यापार में नये आयाम जुड़ेंगे. विधायक शंकर सिंह ने बताया कि बीते 24 वर्षों में जहां कोई ठोस पहल तक नहीं हो सकी, वहीं महज 14 माह के कार्यकाल में असंभव लगने वाले इस कार्य को संभव बना दिखाया है. विधायक शंकर सिंह ने बताया कि रूपौली की जनता से किए गए हर वादे को मैं अपना धर्म मानकर निभा रहा हूं. ये पुल सिर्फ कंक्रीट के ढांचे नहीं, बल्कि विकास के सेतु हैं, जो गांव-गांव को जोड़कर रूपौली की तस्वीर बदल देंगे. आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में और भी बड़े कार्य किए जाएंगे. रूपौली का हर नागरिक प्रगति की इस यात्रा का हिस्सा होगा. निश्चित ही यह पहल रूपौली विधानसभा के इतिहास में विकास की स्वर्णिम उपलब्धि के रूप में दर्ज होगी और आने वाली पीढ़ियां इसे एक मील का पत्थर मानेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

