केनगर. केनगर प्रखंड क्षेत्र तथा नगर पंचायत चम्पानगर के क्षेत्र में रामनवमी को लेकर जहां शोभायात्रा की तैयारी जोरों पर है, वहीं प्रखंड से लेकर गांव तक भगवा पताका से क्षेत्र को पाट दिया गया है. नगर पंचायत चम्पानगर में बजरंग दल द्वारा 7 अप्रैल को विशाल रामनवमी शोभायात्रा निकाली जाएगी. बजरंग दल के सक्रिय सदस्य मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर गुदरी बाजार हनुमान मंदिर एवं नीम तल्ला हनुमान मंदिर में अखंड नाम अष्टयाम संकीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

