झूलन मेला व भक्ति जागरण का उप महापौर ने किया शुभारंभ
पूर्णिया. महावीर सेवा समिति, मधुबनी (पूर्णिया) द्वारा आयोजित झूलन मेला एवं भक्ति जागरण का उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. भक्ति जागरण में स्थानीय एवं बाहरी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे पूरा परिसर भक्ति रस में सराबोर हो गया. कृष्ण-राधा के झूले की भव्य सजावट और रंग-बिरंगी रोशनी ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ़ करता है और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देता है. उन्होंने समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की परंपराओं को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हम सबका कर्तव्य है. कार्यक्रम में शहरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी. महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने देर रात तक झूलन मेला व भक्ति गीतों का आनंद लिया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों और स्थानीय युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

