पूर्णिया. छात्र नेता सौरभ कुमार ने सत्र 2018-2021 का डबल लिटरेचर स्पेशल परीक्षा और सत्र 2019-2022 कंपोजिशन पेपर का अंकपत्र छात्रों को उपलब्ध कराने की मांग की. बताया कि बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना हेतु नवनिर्मित पोर्टल पर प्रोत्साहन राशि को लेकर 14 सितंबर तक आनलाइन फॉर्म भरने की तिथि घोषितहै.सत्र 2018-2021,2019-2022,2020-2023 बीए बीएससी व बीकॉम पार्ट थ्री उत्तीर्ण छात्राओं का जल्द से जल्द जन्मतिथि सुधार करवाने को लेकर और मोबाइल नंबर अपटूडेट करवाने को लेकर पूर्णिया विश्वविद्यालय को ततत्परता दिखाने की जरूरत है. उच्च शिक्षा विभाग से ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

