बैसा. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव आदिल अनवर ने 14 सितंबर को पटना में आयोजित पेंशन संघर्ष महारैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 से सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर जबरन एनपीएस एवं यूपीएस लागू कर दिया, जो लाखों कर्मचारियों के लिए हकमारी के समान है. उन्होंने कहा कि राज्य से लेकर केंद्र तक 2005 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर लगातार संघर्षरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

