पूर्णिया. पूर्व सांसद सह जनसुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पहली बार बड़ी संख्या में लोगों ने वोट दिया. हमें पूर्ण विश्वास है कि बढ़े हुए वोटर जनसुराज के समर्थक हैं. उन्होंने कहा कि आगामी 14 नवंबर को बिहार में जनसुराज की सरकार बनेगी. श्री सिंह शुक्रवार को पूर्णिया स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान में साढ़े 60 फीसदी वोटिंग हुई है. बड़ी संख्याा में महिलाओं ने घर से निकल कर वोटिंग की. जिसमें एनडीए दावा कर रही है कि महिला उनकी कैडर वोटर है. जबकि महिलाओं को मालूम है कि एनडीए सरकार ने 10 हजार रुपये वोट खरीदने के नाम पर दिये गये हैं. अगर चुनाव आयोग ईमानदारी से काम कर रहा होता, तो इसकी इजाजत नहीं देती. उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं अब समझ चुकी है कि नई सोच के साथ चलने वाला जनसुराज ही उनकी हक की लड़ाई लड़ सकता है. महिला अब सोच समझकर वोट डालती है. उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य और रोजगार के लिए महिलाओं ने जनसुराज को वोट दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी डरी और सहमी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक को रोड शो और सभायें करनी पड़ रही है. जनता अब समझ चुकी है किसी के झांसे में आने वाली नहीं. प्रेस वार्ता में जिले के 7 विधानसभा के प्रत्याशी मौजूद थे. सभी ने बारी बारी से अपनी बातें रखी और जीत दिलाने की अपील की. इनमें सदर विधानसभा से संतोष कुमार सिंह, धमदाहा से राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव, रूपौली से आमोद कुमार, अमौर से अफराज आलम, बायसी से मो.शहनवाज, कसबा से इत्तेफाक आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

