– कृषि महाविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनी पूर्णिया. भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम के प्रारंभ में सहअधिष्ठाता सह प्राचार्य डॉ. डी के महतो की अगुवाई में पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. डॉ. महतो ने पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री की जीवनी एवं उनके संघर्ष के बारे में विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. उन्होंने छात्र-छात्राओं को शास्त्रीजी की जीवनी को पढ़ने एवं उससे प्रेरणा लेने की बात कही. प्राचार्य ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के थीम स्वच्छोत्सव अन्तर्गत सभी को एक दिन, एक घंटा, एक साथ मिलकर स्वच्छ भारत अभियान को बढ़-चढ़कर सफल बनाने का आग्रह किया. प्राचार्य डॉ. महतो ने स्वच्छता के महत्व को विद्यार्थी और दैनिक जीवन में आत्मसात करने पर भी जोर दिया. इसी क्रम में महाविद्यालय के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. जनार्दन प्रसाद ने शास्त्रीजी के व्यक्तित्व में गांधी की विचारधारा के महत्व को साझा किया. सहायक प्राध्यापक डॉ. मणिभूषण ठाकुर ने कहा कि नाम के अनुरूप भोला पासवान शास्त्री विचारों एवं व्यक्तित्व से सादे एवं साधारण थे. उनकी जीवनी में शिक्षा के महत्व से छात्र एवं छात्राओं को बहुत कुछ सीखने योग्य है. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा एवं बिनोद कुमार झा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डॉ. एस.आर.पी. सिंह, डॉ. जय प्रकाश प्रसाद, डॉ. माचा उदय कुमार, डॉ. अभिनव कुमार, डॉ. विकास कुमार, मो. जाकिर हुसैन, डॉ. आशीष चौरसिया, डॉ. बाल कृष्ण, अमरेन्द्र कुमार, डॉ. शुभ लक्ष्मी, डॉ. मीनू मोहन, डॉ. चेतना सीके, डॉ. प्रीति सुन्दरम, अमरजीत कुमार सिंह, नवीन लकड़ा, अनुपम कुमार, दिलीप कुमार समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, गैर शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, कार्यालय कार्यपालक अभियंता के सभी कर्मी तथा बाह्यस्रोत कार्यबलों ने भाग लिया. जयंती पर हुई भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता इस अवसर पर महाविद्यालय में भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.इसमें छात्र-छात्राओं ने शास्त्रीजी के जीवन एवं उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को कार्यक्रम में उपस्थित लोगों केे बीच भाषण एवं चित्रकला के माध्यम से प्रदर्शित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

