पूर्णिया. छात्र राजद की पूर्णिया विश्वविद्यालय इकाई एवं जिला इकाई के संयुक्त तत्वाधान में बैठक में छात्रहित के मुद्दों पर आगे बढ़ने तथा संगठन को और सशक्त बनाने पर जोर दिया गया. बैठक का नेतृत्व छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष पीयूष पुजारा एवं छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मो बिस्मिल ने किया. बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास, प्रधान महासचिव अभय सिन्हा आह्वान किया कि वर्तमान सरकार को बदल कर तेजस्वी यादव के रूप में बिहार में युवाओं और छात्रों की बात करने वाली सरकार लानी है .इस अवसर पर आदर्श झा, चाहत यादव, करण यदुवंशी, सागर कुमार, मिहिर सिंह, रोशन सिंह, सौरव कुमार, रोहित कुमार, विमल ऋषि, नैंसी मीनू, इस्तियाक आलम, प्रणव चौरसिया, साहिल अंसारी, साहिल यादव, सरफराज आलम, अबु सुफियान, इंतेखाब आलम आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है