बनमनखी. बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार राशन कार्ड से अभी तक वंचित परिवार के लिए सरकार ने विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पंचायत में शिविर लगाकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन कार्ड से वंचित परिवारों को जोड़ा जाएगा इसके लिए अनुमंडल स्तर पर रोस्टर जारी कर दिया गया है. विधायक श्री ऋषि ने बताया कि रोस्टर के अनुसार नियत तिथि को लाभुकों द्वारा दिए गए सभी आवेदन को राशन कार्ड बिहार सरकार के पोर्टल पर ऑनलाइन करते हुए आवेदकों को उसकी पावती भी दी जा रही. बताया कि बनमनखी प्रखंड में अभी तक कुल पीएचएच कार्ड 67738 एवं अंत्योदय कार्डों की संख्या 6325 है.अनुमंडल के लगभग 2 लाख 90 हजार पात्र लाभुक इसका सीधा लाभ ले रहे हैं. पूर्व में बने हुए राशन कार्ड का भी वितरण जारी है. उन्होंने बताया कि 23 को अभय राम चकला में अनिल कुमार, बोहरा में सोनू कुमार, 24 को चांदपुर भंगहा में सोनू कुमार, धरहरा में सोनू कुमार, 25 को धरहरा चकला भुनाई में प्रेम कुमार, पिंटू महतो, 26 को हरीमुढी में मोहम्मद जफर , जियनगंज में अनिल कुमार, 27 को काझी हृदय नगर में दिलीप कुमार चौधरी, कोसी शरण देवोतर में दिलीप कुमार चौधरी ने शिविर का संचालन किया. बताया कि 3 अक्टूबर को कचहरी बलुवा में संजय कुमार, प्रेमचंद कुमार, 4 को महादेवपुर में अनिल कुमार ,महाराजगंज वन में पिंटू महतो, 5 को महाराजगंज टू में पिंटू महतो ,मझुआ प्रेमराज में संजय कुमार ,6को मोहनिया चकला में प्रेम कुमार, नौलखी में मोहम्मद जफर ,7 को पिपरा में प्रेमचंद कुमार ,8को रामनगर फरसही मिलिक में दिलीप कुमार चौधरी, 9 को रामपुर तिलक में मोहम्मद जफर ,रुपौली दक्षिण में प्रेम कुमार, 10को रुपौली दक्षिण में प्रेम कुमार और रुपौली उत्तर में संजय कुमार ,10 को सहुरिया सुभाय मिलीक में प्रेमचंद कुमार को पंचायत में कार्यपालक सहायक के रूप में पदस्थापित किया गया है जिन्हें वंचित पात्र लाभुकों का राशन कार्ड बनाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

