भवानीपुर. प्रखंड परिसर स्थित सभागार में सोमवार को पदाधिकारियों व पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने की. मौके पर सीओ ईशा रंजन और पंचायती राज पदाधिकारी रूपेश कुमार भी मौजूद रहे. बैठक में बीडीओ ने कहा कि जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार 22 सितंबर से 10 अक्तूबर तक प्रखंड और पंचायत स्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान वैसे गरीब परिवार, जिन्हें अब तक राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, उन्हें आच्छादित किया जाएगा. साथ ही अपात्र लोगों के नाम हटाने की प्रक्रिया भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि कई मामलों में पात्र परिवार का नाम छूट गया है और कई मृतक व्यक्तियों का नाम अब भी राशन कार्ड में जुड़ा हुआ है. शिविर के जरिए ऐसे मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि वास्तविक लाभुकों को योजना का सीधा लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

