बायसी. प्रखंड मुख्यालय में अनुमंडल स्तरीय मिट्टी जांच प्रयोगशाला का उद्घाटन ई किसान भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री मंगल पांडे ने किया. प्रखंड प्रमुख इम्तियाज आलम ने बायसी अनुमंडल में मिट्टी जांच प्रयोगशाला की स्थापना को लेकर मंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि इस क्षेत्र में मिट्टी जांच की प्रयोगशाला का स्थापना से यहां के किसानों को बहुत लाभ मिलेगा . अनुमंडल पदाधिकार कुमारी तोसी ने कहा कि यहां मिट्टी जांच प्रयोगशाला खुलने से यहां के किसानों को मिट्टी जांच के लिए पूर्णिया नहीं जाना पड़ेगा . जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि मिट्टी जांच प्रयोगशाला आधुनिक तकनीक से पूरी तरह सुसज्जित है , जहां किसानों को उनके मिट्टी की जांच कर मिट्टी में मौजूद पोषक तत्व एवं मिट्टी की सारी जानकारी किसानों को दी जाएगी . सहायक निदेशक निशांत कुमार ने कहा कि मिट्टी जांच प्रयोगशाला खुलने से अनुमंडल के सभी किसानों को इनका लाभ मिलेगा, जहां 12 पैरामीटर पर मिट्टी की निशुल्क जांच कर किसानों को स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. ज्यादातर किसान नाइट्रोजन, फास्फोरस एवं पोटाश का उपयोग करते है , मगर सूक्ष्म पोषक तत्व का उपयोग नहीं करते हैं. उद्घाटन के मौके पर संयुक्त निदेशक सतीश कुमार, अपर समाहर्ता राजकुमार गुप्ता, जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण संजय कमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकार विजय रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकार नूतन कुमारी, अंचल पदाधिकारी गणेश पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है