प्रतिनिधि, अमौर. अमौर थानाक्षेत्र में एक स्मैक तस्कर को पुलिस ने 5.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की संध्या गश्ती के दौरान पुअनि अनन्त राम ने गेरूआ गांव के समीप मो मुस्तकीम 31 वर्ष साकिन गेरूआ, वार्ड नं. 01 पंचायत भवानीपुर, अमौर, पूर्णिया निवासी के पास से 25 छोटी छोटी पुड़िया में 5.10 ग्राम स्मैक व 1160 रुपये नगद बरामद किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर के विरुद्ध अमौर थाना कांडा संख्या 138/25 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है