पूर्णिया. पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज में वंदे मातरम के 150 वें वर्ष पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. समारोह का आरंभ वंदे मातरम के सामूहिक गायन से हुआ, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो उठा. इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक राष्ट्रगीत नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है. यह गीत हमें मातृभूमि के प्रति समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और त्याग का संदेश देता है. आज के युवाओं को चाहिए कि वे तकनीकी उत्कृष्टता के साथ देश के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान दें. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं प्रगति बनाए रखने की शपथ के साथ किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

