पूर्णिया. प्रधानाचार्य प्रो सावित्री सिंह के मार्गदर्शन में पूर्णिया कॉलेज में हिंदी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित की गयी. इस मौके पर रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. ए खान ने कहा कि हिंदी अब रोजगार के नए-नए अवसर देती है. यह इतनी समृद्ध होती जा रही है कि यह बाजार की सबसे सशक्त भाषा बन गई है. हिंदी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. सीता कुमारी ने कहा कि हिंदी वर्तमान समय में सबसे अधिक लोकप्रिय एवं विश्व की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है. उर्दू विभाग अध्यक्ष डॉ. मुजाहिद हुसैन ने हिंदी के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा हमें अपनी भाषा से प्रेम करना चाहिए. डॉ बीके मेहता तथा छात्र आरती ने भी अपने विचार व्यक्त किया. इस मौके पर शिक्षकेत्तर कर्मचारी, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

