गणतंत्र दिवस को लेकर एसडीओ ने की तैयारी की समीक्षा

बनमनखी.
बनमनखी. बनमनखी अनुमंडल के कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के नेतृत्व में आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर एक समीक्षा बैठक की गयी.बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई.इस अवसर पर नगर पंचायत जानकीनगर के चेयरमैन रमेश पासवान, बनमनखी कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार,जानकीनगर के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर, राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज बीपीआरओ चंदन कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार सहित बनमनखी, सरसी एवं जानकीनगर थानाध्यक्ष तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.बैठक में झंडोत्तोलन कार्यक्रम,सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, ट्रैफिक नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ जिम्मेदारी निभाने का निर्देश दिया, ताकि गणतंत्र दिवस का आयोजन शांतिपूर्ण एवं भव्य तरीके से संपन्न हो सके.उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व है, जिसे पूरे उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति के माहौल में मनाया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










