10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री से मिले सदर विधायक

पूर्णिया

पूर्णिया. विधायक विजय खेमका ने पटना स्थित निवास पर बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी से मुलाकात कर पूर्णिया जिले के कई महत्वपूर्ण राजस्व संबंधित विषयों पर चर्चा की. विधायक श्री खेमका ने मंत्री को अवगत कराया कि पूर्णिया शहर की खास महल जमीन का लीज डीड रिन्युअल नहीं होने के कारण शहरवासी को काफी परेशानी हो रही है.अंचल में दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस बसेरा 2 इत्यादि विषय संबंधित कार्यों में नागरिकों को हो रही कठिनाई की चर्चा विधयाक ने की. इसके साथ ही पूर्णिया ईस्ट ब्लॉक के दो प्रमुख राजस्व हाट गौरा सपनी हाट एवं हरदा हाट में शौचालय, शेड, प्लेटफॉर्म, पेयजल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के निर्माण की स्वीकृति देने का आग्रह किया. श्रावण महापर्व के दौरान पूर्णिया शहर के ततमा टोला स्थित श्री राधाकृष्ण महादेव मंदिर में मनिहारी, काढ़ागोला एवं कुरसेला गंगा नदी से गंगाजल भर कर भारी संख्या में श्रद्धालु कांवरिया प्रतिवर्ष इस प्राचीन महादेव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. इस अवसर पर कांवरिया शिविर और धार्मिक मेले का भव्य आयोजन होता है. विधायक ने इस धार्मिक मेले के सुचारु रूप से संचालन के लिए राजस्व विभाग से सहायता राशि उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया. मंत्री श्री सरावगी ने पूर्ण गंभीरता से सभी विषयों को सुना और विधायक को शीघ्र समस्या समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel