– सुबहान को हरा विधायक बनने के बाद रूकनुद्दीन के राजद में शामिल होने से उत्पन्न हुई स्थिति डगरूआ. बायसी विधानसभा से राजद के पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने चुनाव लड़ने का मूड बना लिया है. जबकि बायसी से अभी राजद के ही विधायक सैयद रूकनुद्दीन हैं. दरअसल, सुबहान और रूकनुद्दीन पिछले चुनाव में एक-दूसरे के प्रतिद्वंदी थे. बाद में रूकनुद्दीन एमआइएम छोड़कर राजद में शामिल हो गये. अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे राजद की चुनौती बढ़ती जा रही है. गुरुवार को पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने डगरूआ में अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपस्थित तमाम लोगों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए पूर्व मंत्री सह राजद के पूर्व विधायक हाजी अब्दुल सुबहान पर एक बार फिर से भरोसा करते हुए उन्हें 2025 के विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देने का विश्वास दिलाया. पूर्व विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने कहा कि 1985 से आप सबों के सहयोग और समर्थन से हमें कई बार विधायक व मंत्री बनकर सेवा करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि सात बार बायसी की जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा भेजने का कार्य किया है. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि 1990 से जनता दल की सरकार से लेकर राष्ट्रीय जनता दल के विधायक के रूप में बायसी विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमने हरसंभव कोशिशे की है.उन्होंने कहा कि उस दौर के राजद सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के समक्ष डगरूआ को प्रखंड बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे परिसीमन के बाद 1994 में 18 पंचायत को मिलाकर प्रखंड का दर्जा दिया गया. वहीं अन्य वक्ताओं ने उनके पिछले कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री हाजी अब्दुस सुबहान ने बायसी विधानसभा क्षेत्र के विकास की नई गाथा लिखी .सबों ने जोर देते हुए कहा कि अबकी बार पूर्व मंत्री श्री सुबहान को पूरी तौर पर बायसी की जनता का समर्थन प्राप्त है ताकि विकास की रफ्तार को गति मिलती रहे. बैठक में सबों ने राजद के शीर्ष नेतृत्व से महागठबंधन के तहत बायसी की सीट हाजी अब्दुस सुबहान को देने की पुरजोर मांग की.इस मौके पर प्रखंड उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान, मुजफ्फर हुसैन, नैय्यर आलम, सरफराज आलम, सबनूर आलम, मुखिया जावेद आलम, इंजीनियर राशिद करजई, मो मोनाजीर,गुलाम यसदानी, अबु बकर. एकराम,इस्लाम,मसराइल, अब्दुल सत्तार, आबिद,मसिक सहित डगरूआ एवं बायसी के कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

