पूर्णिया. छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल सह कुलाधिपति मोहम्मद आरिफ से मुलाकात कर लिखित ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने पूर्णिया विश्वविद्यालय और उससे जुड़े महाविद्यालयों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों को विस्तार से रखा. पूर्णिया विश्वविद्यालय में सरकारी बीएड कॉलेजों की स्थापना, सभी सरकारी महाविद्यालयों में पीजी तक पढ़ाई की व्यवस्था, यूजी में सीट वृद्धि, वर्षों से लंबित छात्र संघ चुनाव, पीएचडी सीटों में बढ़ोतरी और परीक्षा कैलेंडर जारी करने की मांग की. बताया कि नई शिक्षा नीति और सीबीसीएस प्रणाली लागू होने के बाद स्नातक की पढ़ाई बेहद महंगी हो गई है. सीमांचल जैसे आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्र के छात्रों के लिए यह भारी बोझ साबित हो रहा है. बताया कि सीमांचल क्षेत्र में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एकमात्र शाखा है, लेकिन फंड की कमी के कारण उसका काम अधूरा पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

