पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति के संस्थापक डॉ. आलोक राज ने पूर्णिया विवि में अतिथि शिक्षक बहाली प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर पर राजभवन का ध्यान आकृष्ट कराया है. इसमें बताया कि पूर्णिया विश्वविद्यालय की ओर से अतिथि शिक्षक की नियुक्ति हेतु विज्ञापन के साथ आरक्षण टेबल संलग्न है. उनका आरोप है कि यह आरक्षण रोस्टर सक्षम पदाधिकार से पारित नहीं कराया गया है. पुरूषों के लिए अलग से आरक्षण के प्रावधान पर भी सवाल उठाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

