13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत समिति की बैठक से गायब अफसरों पर होगी कार्रवाई की अनुशंसा

भवानीपुर

भवानीपुर. प्रखंड परिसर स्थित डॉक्टर आंबेडकर सभागार में शनिवार को प्रखंड प्रमुख मंटी कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी ने भाग लिया. प्रमुख मंटी कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा के साथ नवनिर्मित डॉक्टर अम्बेडकर सभागार का उद्घाटन फीता काटकर किया. प्रमुख ने बताया कि यह सामान्य बैठक थी जिसमें विकास से संबंधित बातों की चर्चा की गई. बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी के विरुद्ध खिन्नता जाहिर की. उन्होंने सख्त लहजे में कहा जो भी पदाधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए हैं उनके विरुद्ध जिला स्तरीय पदाधिकारी को कार्रवाई हेतु सूचित किए जाने का निर्णय लिया गया. रायपुरा के पंचायत समिति सदस्य ने बिजली का तार बांस बल्ले पर रहने की शिकायत की . विद्युत विभाग के पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण इस संबंध में कोई चर्चा नहीं की गई .आपूर्ति विभाग के पदाधिकारी,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी के बैठक में शामिल नहीं होने से नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होना अति आवश्यक है क्योंकि बैठक से ही विकास की बातें हो सकती है एवं समस्याओं का समाधान हो सकता है. बैठक में सोनदीप मिलिक पंचायत के मुखिया मनोज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि भगवान पंडित ,पंचायत समिति सदस्य चंदा कुमारी, निर्मला कुमारी, गीता देवी, तारा देवी सहित कई पंचायत के मुखिया एवं समिति सदस्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel