12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रागीब का शव तीसरे दिन बैरिया से बरामद

अमौर

अमौर. अमौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत जलालगढ़ थाना के तियरपाड़ा पंचायत के शादीपुर आगागंज गांव में शनिवार की सुबह परमान नदी में डूबे युवक मो रगीब का शव तीसरे दिन घटनास्थल से लगभग 35 किमी दूर बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में परमान नदी से बरामद हुआ है. मृत युवक मो रागीब 20 वर्ष पिता मो सकील साकिन शादीपूर आगागंज, पंचायत तियरपाड़ा, थाना जलालगढ़ का निवासी बताया गया . घटना की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य मो अनवर एवं पंचायत मुखिया नैय्यर आलन ने बताया कि युवक मो रागीब शनिवार की सुबह 10 बजे अपने परिजनों के साथ परमान नदी में पाट डुबोने का काम कर रहा था. इसी क्रम में वह पदी में डूब गया था. सूचना पर अमौर अंचलाधिकारी कृष्ण मोहन राय ने एसडीआरएफ टीम को भेज कर लगातार दो दिनों तक मोटरबोट से नदी में तलाश करायी. एसडीआरएफ टीम के अथक प्रयास के बावजूद कामयाबी नहीं मिली. इस बीच परिजनों द्वारा नदी के किनारे किनारे दूर दूर तकखोजबीन की गई तब जाकर तीसरे दिन सोमवार की संध्या 04 बजे घटनास्थल से 35 किमी दूरी पर बायसी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में परमान नदी किनारे शव बरामद हुआ. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही है और शव मिलने की सूचना जलालगढ़ थाना को दी .शव की खोजबीन में मृतक युवक मो रागीब के पिता मो सकील, चाचा मो आशिक के साथ वार्ड सदस्य मो अनवर, मो बहरूद्दीन, मो शाहनवाज, मो मुमताज, मो दिलदार, मो तफ्सीर, मो रहबर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel