पूर्णिया. भाजपा किसान मोर्चा, बागवानी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अरविन्द कुमार उर्फ भोला साह ने कहा कि रंगभूमि मैदान में शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा अभ्यर्थियों से मुलाकात के दौरान वातावरण गर्व, उत्साह और अनुशासन से भर उठा. अभ्यर्थियों की ऊर्जा, कठोर परिश्रम और राष्ट्रसेवा के प्रति प्रतिबद्धता ने सभी के हृदय में गहरा प्रभाव छोड़ा. युवाओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा गया कि हर पसीने की बूंद उनके उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है, और उनका यह समर्पण आने वाले समय में जिले व राष्ट्र को गौरवान्वित करेगा. उन्होने कहा कि पूर्णिया के युवाओं में जो अद्भुत जज़्बा और अनुशासन देखा जा रहा है, वह हमारे जिले की पहचान है. अभ्यर्थियों की लगन और मेहनत ही उन्हें सफलता के शिखर तक पहुंचाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

