14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया को चार विकेट से हराकर पूर्णिया बना जोनल चैंपियन

गुलाबबाग के ग्रीन वैली में चल रही सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्णिया चैंपियन बन गया

पूर्णिया. गुलाबबाग के ग्रीन वैली में चल रही सीनियर मेंस अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का पूर्णिया चैंपियन बन गया. प्रतियोगिता का मैच शनिवार को पूर्णिया और अररिया के बीच खेला गया. टॉस जीत कर अररिया के कप्तान श्रवण कुमार ने बल्लेबाजी करते हुए अररिया ने 45 ओवर में 10 विकेट खो कर 139 रन बना सकी. अररिया के बल्लेबाज आदर्श सिन्हा ने 26 रन 47 गेंदों, सम्राट रॉय ने 21 रन 24 गेंद, उज्जवल कुमार ने 19 रन 53, उत्तम ने नाबाद 17 रन 16 गेंद मैं बनाया. पूर्णिया की तरफ से गेंदबाजी में वाचस्पति ने 07 ओवर 18 रन देकर 02 विकेट, विशाल ने 09 ओवर 41 रन 03 विकेट, भाष्कर दुबे ने 07 ओवर 29 रन 02 विकेट, आमिर मसूद ने 09 ओवर 14 रन 01, सत्यम सिंह ने 08 ओवर 20 रन 01 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम ने 27.5 ओवर मे 6 विकेट खो कर 143 रन बना कर मैच जीत कर जोनल चैंपियन बना. टीम की ओर से बल्लेबाज भास्कर दुबे ने 51 रन और अभिषेक कुमार ने नाबाद 40 रन बनाया. अररिया की तरफ से गेंदबाजी निशार अहमद ने 09 ओवर में 30 रन देकर 03 विकेट, उत्तम, जाज लाल मुर्मू एवं श्रवण ने 1-1विकेट हासिल किये. मैच के निर्णायक बीसीए पैनल अंपायर सुनील सिंह, मनोहर कुमार, मैनउल स्कोरर प्रियांशु कुमार रॉय एवं डिजिटल स्कोरर सुमन कुमार शामिल थे. इस मौके पर क्रिकेट संघ के सचिव जयंत कुमार, रोहित कुमार, मुस्तफा जमाल राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें