– पूर्णिया महिला महाविद्यालय के स्थापना दिवस के दूसरे दिन के समारोह में कुलपति ने की घोषणा पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में शनिवार को 56 वां स्थापना दिवस के दूसरे दिन के समारोह में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने अहम घोषणा की. उन्होंने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय का अपना भवन जनवरी 2027 तक बनकर तैयार हो जाएगा. छात्राओं से कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने कहा कि किसी चीज में चैंपियन होने से ज्यादा भागीदार होना ज्यादा महत्वपूर्ण है .उन्होंने कहा कि पढ़ाई को हमेशा महत्व दें . मेहनत में कभी पीछे नहीं रहें. कुलपति ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा कि एमटेक तक की पढ़ाई में स्कॉलरशिप जैसे अहम पड़ाव रहे. कहा कि बचपन में कंप्यूटर रूम में जाने के लिए जूते चप्पल उतार कर जाना पड़ता था. कुलपति ने महाविद्यालय के शिक्षकों ,कर्मचारियों की तारीफ की . उनकी मेहनत को सलाम किया. प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने महाविद्यालय के स्वर्णिम अतीत की चर्चा करते हुए कहा कि महाविद्यालय दिनोंदिन तरक्की कर रहा है. उन्होंने यकीन दिलाया कि महिलाओं, बच्चियों के विकास के लिए हर समय प्रयास करेंगे. इससे पहले कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह, प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता ने संदेशयुक्त गुब्बारे उड़ाये. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह को महात्मा बुद्ध की मूर्ति एवं अंग वस्त्र देकर प्रधानाचार्य प्रो.अनंत प्रसाद गुप्ता ने स्वागत किया. कुलपति ने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की ओर से प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया . दीप प्रज्वलन के दौरान संस्कृत श्लोक नीता कुमारी, राखी सिंह ,संचारी , भव्या ने प्रस्तुत किया. इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. मंच संचालन डॉ. अंकिता श्रीवास्तव,भौतिक विभाग एवं हिंदी विभाग की डॉ. प्रेरणा ने किया. कार्यक्रम की प्रस्तुति में साथ देने के लिए समृद्धि सिंह एवं आकांक्षा कुमारी थी. कार्यक्रम में डॉ. उषा शरण , डॉ राकेश रोशन सिंह, प्रीति सिंह ,कुमारी मृदुललता , डॉ. राधा कुमारी, डॉ. जागृति राय डॉक्टर, डॉ.कुमारी रंजना ,डॉ श्वेता कुमारी, डॉ माया कीर्ति,डॉ.संजय कुमार दास ,डॉ रंजन कुमार ,डॉ मनीषा कुमारी ,कुमार गौरव, डॉ नीतू कुमारी, उत्तम कुमार मिश्रा, डॉ रूचि गौर, डॉ कुमारी अनामिका ,सरिता कुमारी, डॉ. चिन्मय मोहंती, डॉ. स्नेहा , डॉ. मिताली मीनू, डॉ. अनीता मिश्रा ,डॉ. मसूद अली देवान , डॉ. प्रेरणा प्रिया, राजीव रंजन सिंह ,निर्मल कुमार, पिंटू कुमार ,शंभू कुमार,सौरभ कुमार, छाया कुमारी , अनिकेश आनंद,दीपक कुमार,जुली कुमारी ,रोहित कुमार सोनी कुमारी ,विनोद राम आदि ने भागीदारी की. फोटो. 20 पूर्णिया 16 परिचय- बुद्ध की मूर्ति से कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह का स्वागत करते प्रधानाचार्य प्रो. अनंत प्रसाद गुप्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

