भवानीपुर. रामलाल महाविद्यालय माधवनगर के प्रो. डॉ. नंदकिशोर राय एवं प्रो. गुरु नारायण यादव को प्रधानाचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल ने कमेटी गठित कर नई जिम्मेदारी सौंपी है. डॉ मुहम्मद कमाल ने बताया कि महाविद्यालय के व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिससे महाविद्यालय का प्रशासनिक एवं शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ हो सके. विभिन्न कमेटी के गठन होने से छात्र-छात्राओं एवं आमजनों की समस्या को सुनकर अभिलंब समाधान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रोफेसर डॉक्टर नंदकिशोर राय को आरोग्य सदन के प्रभारी एवं अनुशासन समिति के संयोजक के पद पर नियुक्त किया गया है .उनके सहयोग के लिए जगत नंदन प्रसाद यादव की नियुक्ति की की गई है . प्रो. डॉ. गुरु नारायण यादव को लोक सूचना पदाधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. डॉ. प्रो. पीयूष कुमार, प्रो. डॉ. मिथिलेश कुमार, प्रो. डॉ. राजीव कुमार, प्रो. डॉ. मनोज कुमार प्रो. डॉ. कुमारी रीना रेणू, प्रो. डॉ. निशा सीमा मिश्रा सहित प्रोफेसर एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने खुशी जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

