गर्भवती महिलाओं की होगी मुफ्त चिकित्सा जांच डगरूआ. प्रखंड क्षेत्र स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र इचालो एवं केटारे में प्रधानमंत्री स्वस्थ मातृत्व अभियान का शुभारंभ किया गया. इसके तहत क्षेत्र के विभिन्न गांव से आने वाले गर्भवती महिलाओं की मुफ्त चिकित्सा जांच काउंसलिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया..प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक शिवेंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक समस्त ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को स्वस्थ मातृत्व की सुविधा मुहैया करवाने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर यह अभियान चलाया जा रहा है. बताया गया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत देश भर में निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए इस कार्यक्रम का आरंभ किया गया है.इस अभियान के तहत सभी लाभार्थियों को हर महीने की नवीं तारीख को मुफ्त दवा एवं जांच के साथ प्रसवपूर्ण देखभाल सेवा के लिए न्यूनतम पैकेज प्रदान किया जाएगा.वहीं बताया गया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के आरंभ करने के मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को निशुल्क,सुनिश्चित,व्यापक व गुणवत्ता पूर्ण प्रसवपूर्व देखभाल प्रदान करने की व्यवस्था पूरी तौर पर की जा रही है इसी कड़ी में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के शुभारंभ में मुखिया प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन,अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र के भूमि दाता,केटारे के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेरा फातिमा,डॉ गौतम कुमार,इचालो अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ रजी,डॉ जकी वसीम,डॉ साजिया खान,सूरज कुमार सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

